May 4, 2024

A.D.पब्लिक स्कूल ने अनोखे अंदाज में मनाई दीपावली

Faridabad/Alive News : डबुआ के ए.डी.पब्लिक स्कूल में दीपावली का त्यौहार पारंपरिक विधि एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल को दीयों और फूलों से सजाया गया। वहीं स्कूल के नन्हे छात्र राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की पोशाक में काफी सुन्दर लग रहे थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रिंसीपल डॉ.सुभाष श्योरान ने नन्हे राम-सीता और रामायण के पात्रों को तिलक लगाकर और उनकी आरती उतारकर किया।

28-oct-photo-4

इसके पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राम स्तुति और राम चंद्र के भजनों को सुनाया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों ने एक लघु नाटिका का मंचन भी किया, जिसमें उन्होंने परोपकार एवं सहायता के भाव को दर्शाया। नन्हें-मुन्नें बच्चों ने बड़े ही आकर्षक ढंग से अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।

इस मौके पर सुभाष श्योरान ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए दीपावली का महत्व बताया कि आखिर क्यों हम दीपावली मनाते है और राम, सीता और हनुमान को क्यों पूजा जाता है और हमें इनसे क्या सीख लेनी चाहिए।