January 22, 2025

एक्ट्रेस तृषा कृष्णन जल्द खिलाने वाली हैं शादी का लड्डू, इस प्रोडूसर से करेंगी शादी, पढ़िए

Entertainment /Alive News: साउथ की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन इन दिंनो अपनी फिल्म पीएस 2 को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। हालाँकि उनके निजी जीवन को लेकर भी उनके फेन्स काफी ज्यादा चर्चा कर रहें हैं वैसे तो यह एक्ट्रेस साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा का जाना माना चेहरा हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन जल्द ही दुल्हनिया बनने वाली हैं। तो आइये जानते हैं इस खबर को थोड़ा विस्तार से।

तृषा कृष्णन अपनी खूबसूरती को लेकर लाखो लोगों के दिलो पर राज़ करती हैं। उनके निजी जीवन के बारे में बात करें, तो अभिनेत्री के लिए यह हमेशा एक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, तृषा अपने जीवन के एक नए फेज के लिए तैयारी करते हुए आगे बढ़ रही हैं।

मीडिया कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, तृषा कृष्णन शादी करने के लिए तैयार हैं। खबरों की मानें, तो तृषा जल्द ही अपने सपनों के राजकुमार के साथ शादी करेंगी, जो रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मलयालम निर्माता हैं। इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस बारे में एक बड़ी घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि एक्ट्रेस की ओर से अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

तो वहीं, कुछ दिन पहले तृषा कृष्णन ने अपनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के प्रमोशन के दौरान अपनी वेडिंग प्लानिंग के बारे में खुलासा किया था। अभिनेत्री ने साझा किया था कि उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। इसके बारे में और विस्तार से बताते हुए तृषा ने बताया था कि उनके कुछ दोस्तों और करीबी लोगों ने शादी कर ली है, लेकिन अब वे तलाक का रास्ता चुन रहे हैं।

बता दें कि 23 जनवरी 2015 को चेन्नई के एक बिजनेसमैन से अभिनेत्री तृषा की सगाई हुई थी। लेकिन कुछ महीनों के बाद तृषा ने सभी को सदमे में डाल दिया था, जब उन्होंने घोषणा की थी कि वह और उनके मंगेतर अलग हो गए हैं।हालांकि, तृषा ने इसका कारण कभी नहीं बताया।