January 7, 2025

अभिनेत्री रीटा राय बनी बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड अम्बैस्डर

फरीदाबाद : पंजाबी फैडरेशन के बेटी बचाओ अभियान के चेयरमैन व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि मशहूर फिल्म अभिनेत्री रीटा राय को बेटी बचाओ अभियान ने ब्रांड अम्बैस्डर नियुक्त किया।

उन्होने बताया कि रीटा राय जिन्होने करीब 13 टीवी सीरीयल में काम किया, करीब 11 टीवी विज्ञापनों में काम किया और 5 हिन्दी फिल्मो व 1 भोजपुरी फिल्म में हीरोइन का रोल किया तथा 7 से ज्यादा राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड जीते।

उन्होंने बताया कि रीटा को बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड अम्बैस्डर बनाकर लोगों को कन्या भू्रण हत्या रोकने में ज्यादा से ज्यादा जागृत किया जा सकेगा।

इस मौके पर रीटा ने कहा कि मैं कोशिश करेगीं और अपना पूरा सहयोग संस्था को दूंगी। आजाद ने कहा कि अभिनेत्री की मदद से देश को इस घोर कंलक से मुक्ति दिलाई जा सकती है।