January 26, 2025

अभिनेत्री अमीषा पटेल की बढ़ी मुश्किलें, ऑर्गेनाइजर ने दर्ज कराई ‘चीटिंग’ की शिकायत

New Delhi/Alive News: फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैंl उनके खिलाफ एक आयोजक ने शिकायत दर्ज कराई हैl दरअसल मध्य प्रदेश के खंडवा में उन्हें एक कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देना थाl अमीषा पटेल को कार्यक्रम में 1 घंटे की परफॉर्मेंस देनी थी लेकिन उन्होंने मात्र 3 मिनट का परफॉर्मेंस दियाl अमीषा पटेल ने ऐसा करने के पीछे कारण दिया कि यह कार्यक्रम बहुत ही बुरी तरह आयोजित किया गया था।

अमीषा पटेल पर चीटिंग करने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री अमीषा पटेल पर चीटिंग करने का आरोप लगा है और उनके खिलाफ एक सोशल वर्कर ने शिकायत दर्ज कराई हैl शिकायत में लिखा है, ‘अमीषा पटेल को शो में आने के लिए बड़ी अमाउंट दी गई है लेकिन उन्होंने इस अवसर पर बहुत ही कम समय के लिए परफॉर्म कियाl’ अमीषा ने भी इस मामले पर ट्वीट कर जानकारी दी हैl

अमीषा पटेल ने कहा कि उनकी जान को धोखा था और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया कि उन्हें समय पर वहां से बचा कर ले गई। 2019 में फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने रांची के एक कोर्ट में अमीषा पटेल पर ढाई करोड रुपए का फ्रॉड करने का आरोप लगाया थाl उन्होंने अपनी फिल्म देसी मैजिक के लिए पैसे लिए थेl