December 25, 2024

स्वतंत्रता दिवस समारोह में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

Faridabad/Alive News : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिला में 76वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्ष और उल्लास के साथ मनाने के लिए जिस भी विभाग को जो दायित्व दिया गया। उसे निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में विभाग वार ड्यूटिया सुनिश्चित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करवानी है। जो भी अधिकारी या कर्मचारी स्वतंत्रता दिवस समारोह में अनुपस्थित रहेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।