April 25, 2025

अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई, दो देसी कट्टे व जिंदा कारतुस बरामद

Crime/Alive News: दो अलग- अलग मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को दो देसी कट्टा और ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया है। इसमें एक आरोपी का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है, और दूसरे आरोपी पर पहले से ही अवैध हथियार रखने के चार मुक़दमे, चोरी के चार मुक़दमे और अवैध शराब का एक मुक़दमा सहित कुल नौ मुक़दमे दर्ज हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर- 56 और क्राइम ब्रांच NIT में 1 अप्रैल को अलग- अलग जगह से एक आरोपी दीपक हरी नगर कॉलोनी खेड़ी पुल को सेक्टर- 56 के आशियाना फ़्लैट व दूसरे मामले में आरोपी भूपेंद्र निवासी सेक्टर- 19 को ओल्ड फ़रीदाबाद स्टेशन सेक्टर- 20ए से गिरफ़्तार किया है।

आरोपियों से पुलिस ने दो देशी कट्टे और ज़िंदा कारतूस बरामद कर लिया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ अवैध हथियार रखने के धाराओं में मामला दर्ज किया है।

आरोपी दीपक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह देसी कट्टा किसी अज्ञात व्यक्ति से 6 हज़ार रुपया में सेक्टर- 56 आशियाना फ़्लैट से ख़रीद कर ले कर आया था।
दूसरा आरोपी भूपेंद्र देसी कट्टा अलीगढ़ के किसी अज्ञात व्यक्ति से 4 हजार रुपये में ख़रीद कर लाया था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।