January 25, 2025

यमुना रेती खनन माफियाओं के खिलाफ की कार्यवाही, दो ट्रैक्टर रेती सहित सीज

Faridabad/Alive News: तिगांव प्रभारी दलवीर सिंह की टीम ने यमुना रेती खनन करने वाले दो ट्रैक्टर को रेती सहित काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि थाना तिगांव प्रभारी अपनी टीम सहित इलाके में सुबह के समय गश्त कर रहे थे। तभी गांव बुआपुर में दो ट्रैक्टर रेती से भरे हुए जाते हुए दिखाई दिए। जो पुलिस की गाड़ी को देख मौके पर ट्रैक्टरों को छोड़कर भाग गए।

पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को रेती सहित काबू कर माइनिंग विभाग को सूचना दी। माइनिंग विभाग से ट्रैक्टरों को सीज करवा कर कब्जा पुलिस में ले लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की लगातार तलाश कर रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।