January 23, 2025

चोरी के मुकदमें में 7 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पुलिस ने चोरी के मुकदमें में 7 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार किया है।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सूरज उर्फ खोपड़ी है। आरोपी दिल्ली में अम्बेडकर नगर में रहता है। आरोपी ने वर्ष 2015 में थाना सेंट्रल के एरिया में 2 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी को थाना पुलिस ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-12 फरीदाबाद से चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेन्ट्रल में 3 मुकदमें उद्धघोषित अपराधी की धाराओं में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।