January 23, 2025

जेएनयू की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

New Delhi/Alive News : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जेएनयू में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने की बात ने लोगों को हैरान कर दिया है। वहीं आरोपी भी जेएनयू का ही छात्र है। वह नौकरी के बहाने छात्रा को अंधेरे में सुनसान जगह ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता एमए की छात्रा है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसने अपनी पढ़ाई को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। जिसके बाद आरोपी हिमांशु ने 11 मई की सुबह लड़की से संपर्क किया और इसके बाद वह नौकरी को लेकर उससे बातचीत करने लगा। आरोपी ने 14 मई को शाम पौने चार बजे छात्र से संपर्क किया और रात दस बजे इंडिया कॉफी हाउस में मिलने के लिए बुलाया, ताकि वह नौकरी के बारे में बात कर सके।

छात्रा वहां चली गई और दोनों इंडिया कॉफी हाउस की सीढ़ियों में जाकर बात करने लगे। यहां आरोपी ने उसे अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं। वह पानी पिलाने के बहाने उसे सुनसान जगह ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा किसी तरह आरोपी के चुंगल से निकलकर भागी और जेएनयू प्रशासन व सिक्योरिटी स्टाफ को शिकायत दी। पुलिस ने 16 मई को मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।