January 19, 2025

तिगांव बाईपास से वाहन चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: एनआईटी प्रभारी संदीप की टीम ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बता दें कि आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद क गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपचंद तथा बसंत सिंह का नाम शामिल है जो दोनों फरीदाबाद के रायपुर कला गांव के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को कल तिगांव बाईपास से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया था आरोपियों से जब मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

इसके पश्चात आरोपियों से मामले में गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि जुलाई 2021 में उन्होंने यह मोटरसाइकिल छान्यसा थाना एरिया से चोरी की थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले नशा करते थे और उन्होंने उस समय उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी की थी लेकिन अब वह नशा छोड़ चुके हैं और एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।