December 26, 2024

विकास शूटर से देसी कट्टा खरीदकर रखने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराध शाखा डीएलएफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर कप्तान सिंह की टीम ने देसी कट्टे सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी देसी कट्टे को गांव फतेहपुर से खरीद कर लाया था ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सचिन उर्फ सूरज संजय कॉलोनी सूर्य विहार पल्ला का रहने वाला है। अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नया पल्ला पुल से आरोपी को काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद की गई है।

आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर 2020 में थाना पल्ला में मर्डर का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके चलते वह देसी कट्टे को विकास सूटर से गांव फतेहपुर में से 5500 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी विकास को इंस्टाग्रम से जानता है। आरोपी को मुकदमें में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।