January 15, 2025

बुजुर्ग व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने वाला आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने बैंक में बुजुर्ग व्यक्तियों से धोखाधड़ी से पैसा चोरी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फकीरचंद उर्फ संजय उर्फ बबलू है जो पलवल का रहने वाला है और इससे पहले फरीदाबाद के कोतवाली एरिया में रहता था। आरोपी की उम्र 52 वर्ष है। जून 2022 में फरीदाबाद के कोतवाली थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें एनआईटी एरिया के रहने वाले बुजुर्ग नरेंद्र नाथ ने बताया कि उन्हें जमीन की रजिस्ट्री करवानी थी। उनके पास 2.50 लाख रुपए थे और उन्हें तीन लाख रुपए की ओर आवश्यकता थी।

फार्म भरने के बाद उन्होंने देखा तो उनका पैसों से भरा बैग गायब था। पीड़ित की शिकायत पर थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने बैंक में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास के लोगों से पूछताछ करनी शुरू की। पुलिस जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए 11 जनवरी को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को बाटा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी करीब आठ-दस वर्ष पूर्व इसी प्रकार के एक मुकदमे में जेल की सजा काट चुका है।