January 22, 2025

मारपीट व धमकी देने के आरोप में तीन पर मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News : कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी लक्ष्मी नारायण के अनुसार जवाहर नगर कैंप निवासी तमन्ना पत्नी सुधीर ने शिकायत दर्ज कराई है कि कालोनी निवासी रेणू मदान व उसके पति भरत मदान तथा पुत्र दिव्यम मदान ने 17 अप्रैल की सुबह 9 बजे कहासुनी के चलते लाठी-डंडे से हमला कर दिया व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।