December 22, 2024

अवैध हथियार सहित आरोपी को धर दबोचा

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 46 ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम शिवम है और वो संजय कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी के विरुद्ध थाना मुजेसर में अभियोग पंजीकृत किया जाकर गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह देसी कट्टा व कारतूस को राजस्थान के डीग जिले में किसी व्यक्ति से 5500 रुपए में खरीद कर लाया था। जिसका वह नाम नही जानता व स्थान की जानकारी है। आरोपी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी, स्नैचिंग व लडाई-झगडे के 5 मामले दर्ज है।