January 16, 2025

वाहन चोरी के मामले में आरोपी को मोटरसाइकिल सहित किया काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिंदर की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से इस्माइलपुर एरिया से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को दिल्ली से चोरी किया था।

आरोपी ने थाना पल्ला में शिकायतकर्ता के घर के बाहर से तथा थाना शहर बल्लबगढ के मुकदमें में शनि मंदिर की पार्किंग से मोटरसाइकिल को चोरी किया था। आरोपी से दिल्ली से चोरी की मोटरसाइकिल सहित 3 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आकाश मेहता उर्फ गांधी गांव साहर घाट मधुबनी बिहार हाल जैतपुर एक्सटैंशन पार्ट-1 साऊथ दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी से थाना पल्ला व शहर बल्लबगढ़ के चोरी के मुकदमें का खुलासा हुआ है। आरोपी वेटर का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालात मे पेश कर जेल भेजा गया।