May 4, 2025

दो किलो गांजा सहित आरोपी काबू

Faridabad Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 किलो गांजे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आसिफ खान उर्फ आरिफ है। आरोपी फरीदाबाद के अज्जी कॉलोनी का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार तुरंत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी ढाबे के पास गांजे की पुड़िया बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक किलो 970 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

उसने बताया कि पैसों की लालच के चलते वह गांजा बेच रहा था और यह गांजा वह पलवल से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया था। इसके पश्चात आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।