January 22, 2025

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय उर्फ भाटी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गांव कुरसेली का तथा वर्तमान में बल्लभगढ़ की यादव डेरी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सदर बल्लभगढ़ के एरिया आईएमटी से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।