January 22, 2025

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले मेंआरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 अगस्त को आरोपी पवन उर्फ चटका को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अपराध शाखा सेक्टर-85 द्वारा आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी रुप सिंह वासी गांव कुशक बडौली पलवल को गिरफ्तार किया गया है। जिसने पूछताछ में बताया कि टीन्कू उर्फ लाला उसका भांजा है और उसने अपने भांजे टीन्कू उर्फ लाला के कहने पर पवन उर्फ चटका को 7000/-रु में देसी कट्टा बेचा था। वह देसी कट्टे को काफी दिन पहले अलीगढ़ से किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी पवन उर्फ चटका व टीन्कू उर्फ लाला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।