January 27, 2025

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ निवासी अली खान ने अपना शौक पूरा करने के लिए एक अंजान व्यक्ति से देसी पिस्तौल खरीदा था। आरोपी के खिलाफ पहले से ही थाना शहर बल्लभगढ़ अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला था। आरोपी को मेट्रो स्टेशन से क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अली खान है। आरोपी बल्लभगढ़ की कलंदर कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास से काबू किया है।

आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद की गई है आरोपी से देसी पिस्तौल के संबंध में लाइसेंस मांगा गया तो आरोपी लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी पिस्तौल को अपने शौक के लिए किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।