December 25, 2024

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अलीगढ निवासी राहुल के रूप में हुई है। आरोपी पहले भी चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव मीरपुर दोहड़ा तथा हाल फरीदाबाद के हरी नगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना ओल्ड एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना ओल्ड में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में थाना सेक्टर 58 के चोरी के मामले में एक आटो बरामद किया गया है। आरोपी वर्ष 2015 में थाना पल्ला के दो मोटर साइकिल चोरी के मुकदमों में जेल गया था। आरोपी जमानत पर आने के बाद अदालत मे हाज़िर नहीं हुआ। आरोपी के खिलाफ दोनो मुकदमो में PO होने पर वर्ष 2018 व 2021 में जेल गया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।