December 27, 2024

देसी कट्टा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: सेक्टर-56 प्राभारी पीएसआई शीशपाल की टीम ने देसी कट्टा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि अपराध शाखा की टीम ने आरोपी को सेक्टर 55 से गिरफ्तार किया है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रहीश गांव बिच्छौर नहूं का हाल में गांव कुरैशीपुर फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-55 हनुमान मंदिर के पास से काबू किया गया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार रखने कि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में समाने आया कि आरोपी अभी कुछ दिन पहले अपनी रिश्तेदारी में अलीगढ़ गया था वहां से आते समय किसी अनजान व्यक्ति से अपने दोस्तों में हवाबाजी के लिए 3000 रुपए में देसी कट्टा खरीद कर लाया था। आरोपी किसी कम्पनी में प्राईवेट नौकरी करता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया ।