January 27, 2025

6.02 ग्राम स्मैक सहित आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें आरोपी के कब्जे से 6.02 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप उर्फ चौड़ा डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से डबुआ कॉलोनी एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 6.02 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है ।

आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में समाने आया कि आरोपी 7 ग्राम स्मैक को दिल्ली शदर बजार किसी किसी व्यक्ति से 14000रुपए में खरीद कर लाया है। आरोपी ने कुछ स्मैक का नशा कर लिया और कुछ को बेच दिया। आरोपी पहले प्राइवेट कम्पनी में काम करता था। आरोपी को मामले में पुछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।