Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलफ ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी संतोष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 570 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 मार्च को क्राइम ब्रांच की टीम चिमनीबाई चौक एनआइटी एरिया मे गस्त पर थी। गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से एक व्यक्ति के द्वारा राहुल कालोनी, छोटी मस्जिद के नजदीक गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष निवासी राहुल कालोनी एस.जी.एम नगर फरीदाबाद को राहुल कालोनी से काबू करके 570 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना एस.जी.एम नगर में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह सदर बाजार दिल्ली से 800 ग्राम गांजा को 7000रुपए में खरीद कर लाया था। उसने इसमे से कुछ गांजा प्रयोग मे ले लिया था तथा कुछ बेच दिया था पुर्व मे भी आरोपी पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है।