Faridabad/Alive News क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 520 ग्राम गांजा बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी फारूख निवासी नोमाई नवाब गंज, पश्चिम बंगाल हाल पता गांव बडखल, फरीदाबाद द्वारा गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए फारूख को सेक्टर -21D सब्जी मंडी के पास से काबू करके 520 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना NIT फरीदाबाद में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने 520 ग्राम गांजा को दिल्ली खानपुर से किसी अंजान व्यक्ति से पांच हजार रुपए में खरीदा था। जिसे वह मुनाफा कमाने के लिए बेचने को लाया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।