Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10 RIDDOF व 12 ONEREX नशे के इंजेक्शन बरामद हुए है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पवन कुमार आजाद नगर बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान बल्लबगढ़ बस स्टेण्ड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 10 RIDDOF व 12 ONEREX नशे के इंजेक्शन बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।