January 23, 2025

चोरी की कैंटर और सीएनजी ऑटो सहित आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर की टीम ने वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जमशेद (27) और शकील उर्फ़ सक्की (23)का नाम शामिल हैं। दोनों आरोपी पलवल के उटावड के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सीकरी बस स्टैंड से थाना सिटी बल्लभगढ़ के कैंटर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी किया गया कैंटर पलवल के उटावड़ से बरामद हुआ है। आरोपियों ने कैंटर को बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी से चोरी किया था। आरोपियों से सीएनजी ऑटो चोरी का अन्य मामले का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपियों ने सीएनजी ऑटो को थाना सेंट्रल के एरिया से चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से सीएनजी ऑटो बल्लभगढ़ एरिया से बरामद कर लिया गया है।