January 3, 2025

वाहन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

वाहन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच AVTS ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी को रेलवे स्टेशन की पार्किंग से काबू किया गया है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रिजवान निवासी गांव गोधोला नूंह का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने माननीय अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया था। आरोपी पर पूर्व में भी चार मामले चोरी के दर्ज हैं। आरोपी ने पूछताछ में बतलाया कि उसके द्वारा मोटरसाइकिल को टाउन पार्क सेक्टर 12 से चोरी किया गया है। जिसको बाटा रेलवे स्टेशन की पार्किंग से बरामद किया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।