January 15, 2025

वाहन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News क्राइम ब्रांच AVTS ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना ओल्ड फरीदाबाद में चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना ओल्ड में 14 नवम्बर 2024 को दीपक निवासी गांव मुगल गढी जिला हाथरस हाल भूड कालोनी ओल्ड फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें बताया कि घर के बाहर से उसका ऑटो चोरी हो गया है, जिसकी शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में चोरी का मामला दर्ज किया गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी को माननीय कोर्ट से पुलिस प्रोडेक्शन पर लेकर आरोपी साहिद वासी गांव नकनपुर, नुहूँ से पूछताछ के बाद ऑटो को पलवल से बरामद किया गया। अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पाया गया की आरोपी पर पूर्व में भी गिरोह बंदी का मामला फरीदाबाद में दर्ज है। जिसको अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।