Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुंड में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी दयालबाग के द्वारा रिलायंस फ्रेस दयालबाग पर नाका लगा कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति को काबू किया गया। जिससे मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए, आरोपी कागजात पेश नही कर पाया।
मोटरसाइकिल का रिकॉर्ड जांचने पर पाया गया कि मोटरसाइकिल के संबंध में दिलशाद वासी संगम विहार दिल्ली ने मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत पुलिस चौकी दयालबाग ने 21 अक्टूबर को दी थी। जिसका थाना सुरजकुण्ड में चोरी का मामला दर्ज है।
मौके पर काबू आरोपी का नाम तालु वासी खैर जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश हाल शिव दुर्गा विहार लक्कडपुर है आरोपी पर पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।