December 22, 2024

जेब काटने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 2000 नगद बरामद

जेब काटने के मामले में पुलिस ने आरोपी को किय काबू

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने जेब काटने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2000 रूपए नगद बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया गिरफ्तार आरोपी बीरू मूल रुप से गांव पिंगोड पलवल का रहने वाला है और अब गांव झाडसेंतली सेक्टर-58 में रह रहा है। जिसको क्राइम ब्रांच ने अपने गुप्त सूत्रों से बल्लबगढ़ बिसमिल्ला होटल के पास से काबू किया है। पूछताछ में बताया कि उसने 01 मई को NIT-5 नम्बर SBI बैंक में एक व्यक्ति के जेब से 32000 रूपए निकाले थे। जिसका थाना NIT में मामला दर्ज है। बीरु से पूछताछ में 2000 रूपए बरामद हुए है।

आरोपी से पूछताछ में एक अन्य सौलर पैनल चोरी मामले का खुलासा हुआ जिसमें पूछताछ में बताया कि माह अक्टूबर में उसने गांव चांदपुर के खेतो से सौलर प्लेट चोरी की थी, सौलर प्लेट को किसी अनजान व्यक्ति को 5000रूपए में बेच दिया। आरोपी ने चोरी की प्लेट को बेचने से प्राप्त किए गए रुपए में से 2500रूपए बरामद कराएं है।