March 31, 2025

शराब तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच एनआईटी ने शराब तस्करी क मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी ने शराब तस्करी क मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है ।आरोपी के कब्जे से 15 पेटी बियर मार्का Budweiser मैग्नम कैन्स, 5 पेटी बियर मार्का Tuborg Mag Cans, 2 पेटी बियर मार्का Budweiser Cans, 3 पेटी शराब अग्रेजी मार्का मैजिक मुमेंट वोटका बरामद किया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम सुंदर है और वह संगम विहार का वासी है। क्राइम ब्रांच एनआइटी ने आरोपी को सूरजकुंड रोड नजदीक मानव रचना कालेज से पिकअप गाडी सहित काबू किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह शराब को फरीदाबाद में किसी अन्जान व्यक्ति से 20 हजार रूपए से खरीद कर दिल्ली में ले जा रहा था। आरोपी पिकअप गाडी पर ड्राइवरी की नौकरी करता है।