January 10, 2025

शराब तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News थाना ओल्ड पुलिस ने शराब तस्करी में एक आरोपी अरविंद को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 15 बोतल रॉक फोर्ड क्लासिक, 4 बोतल ओल्ड मॉन्क, 15 अध्धा ओल्ड मॉन्क, 5 बोतल रॉयल स्टैग, 11 अध्धा रॉयल स्टैग, 4 बोतल रॉयल चैलेंज, 6 अध्धे रॉयल चैलेंज, 14 अध्धा ऑफिसर चॉइस ब्ल्यू के साथ कुल 51 बोतल अग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 06 जनवरी को थाना ओल्ड पुलिस को आरोपी अरविन्द उर्फ मुरली द्वारा घर के सामने शराब बेचने की सूचना प्राप्त हुई , पुलिस टीम के द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए बसेल्वा कॉलोनी में रेड की गई। आरोपी पुलिस टीम को देख कर मौके से भाग गया। कार्यवाही के दौरान आरोपी के घर से 15 बोतल रॉक फोर्ड क्लासिक, 4 बोतल ओल्ड मॉन्क, 15 अध्धा ओल्ड मॉन्क, 5 बोतल रॉयल स्टैग, 11 अध्धा रॉयल स्टैग, 4 बोतल रॉयल चैलेंज, 6 अध्धे रॉयल चैलेंज, 14 अध्धा ऑफिसर चॉइस ब्ल्यू के साथ कुल 51 बोतल अग्रेजी शराब बरामद की गई।

आरोपी के खिलाफ थाना ओल्ड में 06 जनवरी को ही शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम के द्वारा आगे कार्यवाही करते हुए आरोपी अरविंद वासी बसेलवा कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि वह शराब को फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाता था। आरोपी पर पूर्व में 5 मामले दर्ज है। जिसमें 3 जुआ व 2 शराब तस्करी के मामले है।