January 22, 2025

नशा तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

नशा तस्करी के मामले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : नशा तस्करी के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 20.30 ग्राम सुल्फा और चरस बरामद किया गया है।

बता दे की 12 सितंबर को नीमका जेल फरीदाबाद में 20.30 ग्राम सुल्फा/चरस बरामद हुई थी, जिस संबंध में जेल अधिकारियों की शिकायत पर थाना सदर बल्लबगढ़ में अभियोग पंजीकृत हुआ, मामले का अनुसंधान अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर द्वारा किया गया, आरोपी लेखराज (पलवल गदपुरी थाना के हत्या के मामले में जेल में बंद) को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई, जिसने बतलाया कि मनोज ( थाना सारन के वर्ष 2019 के हत्या के मामले में जेल में बंद) ने नशा दिया था। जिस पर

क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर ने आरोपी मनोज को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करके गिरफ्तार किया है मनोज कुमार वासी गांव गभाना जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश हाल नंगला एनक्लेव पार्ट 2 सारन ने पूछताछ में बतलाया कि मनीष (जेल में बंद) से नशा खरीदा था। आरोपी मनोज को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है मनीष को भी जल्द ही शामिल अनुसंधान करके पूछताछ की जाएगी।