January 22, 2025

नशा तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 22.47 ग्राम स्मैक बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 22.47 ग्राम स्मैक बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साबिर खान है जो बरेली के पढेरा गांव का रहने वाला है। इस मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी साहिल, वसीम, कमल हसन, नसीम उर्फ वसीम, रिजवान, सैफी तथा मोसिन अली को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। क्राइम ब्रांच ने 10 जुलाई को सराय एरिया से 22.47 ग्राम स्मैक के साथ साहिल निवासी बरेली को काबू किया था। आरोपी के खिलाफ सराय थाने में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी वसीम से यह नशा खरीदकर लाया था। इस मामले में अभी तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है