December 19, 2024

घर से चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने घर से चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो गैस सिलेंडर बरामद किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यशपाल निवासी डबुआ कालोनी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके घर गैस के दो सिलेंडर खाली रखे थे जिनको सन्नी ने चोरी किया है। जिस की शिकायत पर थाना डबुआ में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच ने सन्नी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से डबुआ कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। आरोपी सन्नी मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले का तथा वर्तमान में उत्तम नगर का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में दो गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं।