December 23, 2024

ऑटो स्नैचिंग के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 58 ने ऑटो स्नेचिंग के मामले में तीन आरोपियोंं को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में दीपक उर्फ़ चटक, आकाश उर्फ मट्टू और राहुल उर्फ जुल्फी उर्फ जरे का नाम शामिल है। दीपक उर्फ़ चटक पलवल तथा अन्य दोनों आरोपी होडल पलवल के रहने वाले है। आरोपी दीपक उर्फ़ चटक को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से समयपुर चुंग्गी से काबू किया था। जिससे देसी कट्टा बरामद हुआ था। जिससे पूछताछ में ऑटो स्नैचिंग के मामले का खुलासा हुआ था। आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य दोनों आरोपियों को रेड कर हसनपुर चौक होडल से गिरफ्तार किया। आरोपियों से ऑटो को पुन्हाना रोड धान मील के पास से बरामद किया गया। दीपक उर्फ़ चटक पर पूर्व में चोरी, लूट, हत्या के 6 मामले दर्ज है।