December 23, 2024

पार्क और भीड़भाड़ वाले स्थानों से वाहन चोरी करने वाले आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान प्रवेश उर्फ राहुल और मोहित निवासी एसजीएम नगर फरीदाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी बरामद बरामद किया है।

क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को थाना सराय के वाहन चोरी के मुकदमें में चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में 3 अन्य चोरी के मामलों का खुलासा किया है। जिसमे आरोपियो से 2 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है। जिसमें थाना सराय ख्वाजा, 2 एनआईटी और एसजीएम नगर के मुकदमें शामिल है।

आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि दोनो आरोपी नशे के आदि है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। आरोपी मोटरसाइकिलो को पार्क, मार्किट और भीड़ भाड वाले इलाको से चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदातल में पेश कर जेल भेज दिया है।