January 22, 2025

साइकिल चोरी करने के मामले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे पुलिस ने 1200 रुपए बरामद किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गिरफ्तार आरोपी राशिद मूल रुप से उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर जिल के गांव जेबर का हाल में गौच्छी फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सेक्टर-3 मार्किट से गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में साइकिल चोरी के 2 मामलो का खुलासा हुआ। जिसमें आरोपी ने एक साइकिल DPS स्कूल सेक्टर-19 व दुसरी साइकिल सेक्टर-8 एरिया से चोरी किया था। आरोपी ने एक साइकिल को 1800 रुपए में तथा दुसरी साइकिल को 3000 रुपए में बेच दिया था। एक मामले में आरोपी से 500 रुपए तथा दुसरे मामले में 700/-रु बरामद हुए है।