December 26, 2024

बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने 3 लाख 28 हजार रुपए, एक लैपटॉप, एक मोबाइल और देसी कट्टे के बल पर की गई स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी टेक चंद गांव जाजरू बल्लभगढ़ का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाईल फोन व मनी ट्रास्फर की दुकान चलाने वाले व्यक्ति से 14 अगस्त को सीकरी हरफला रोड पर चार लोगो ने स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से 3 लाख 28 हजार रुपए, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन देसी कट्टे के बल पर उससे छीना था। आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में स्नैचिंग व अवैध हथियार रखने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। स्नैचिंग के मामले में आरोपी सचिन से 53 हजार, विक्रम से 20 हजार और सुनिल से 15 हजार, अजय उर्फ जय से 10 हजार रुपए बरामद किए है। आरोपी टेकचंद को लूट के पैस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 5 हजार रुपए बरामद किये गये है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।