Palwal/Alive News : थाना कैंप के प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी असावटा मोड़ पर मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसआई सुरेखा एवं एएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुखवीर पुत्र राधेश्याम निवासी रायदासका गांव बताया। आरोपी गत 6 अगस्त को 14 वर्षीय लड़की को उस समय अगवा कर ले गया था। जब उसके माता-पिता काम से बाहर गए हुए थे। इस संबंध में लड़की के पीड़ित पिता की शिकायत पर 7 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था। अभियोग में तत्परता से कार्य करते हुए पुलिस द्वारा नाबालिग को बरामद कर अदालत में बयान कराए गए। जिनमें आरोपी द्वारा लड़की के साथ दुष्कर्म करने और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना पाया गया। जिस पर अभियोग में संबंधित धारा जोड़ी गई। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।