December 22, 2024

Faridabad: नशा तस्करी के मामले में गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

नशा तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने नशा तस्करी के मामले में गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 सितम्बर को आरोपी विजय को अपराध शाखा टीम ने 250 ग्राम गांजे सहित गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में बताया कि उसको सुरेश कुमार ने 1500रूपए में 250ग्राम गांजा दिया था। अपराध शाखा टीम ने आरोपी सुरेश कुमार गांव चांदहट पलवल को उसके गांव से काबू किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि वह गांजा को मथुरा में किसी अनजान व्यक्ति से 5000रूपए में 500 ग्राम खरीद कर लाया था। जिसमें से कुछ उसने प्रयोग कर लिया कुछ को फुटकर में बेच दिया। आरोपी को पूछताछ के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।