January 28, 2025

चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच- 85 की टीम ने चोरी के दो मुकदमों में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुस्तफा है जो फरीदाबाद के सेक्टर- 58 का निवासी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी मुस्तफा के खिलाफ थाना सेंट्रल तथा सिटी बल्लबगढ़ में चोरी की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए है। जिसमें आरोपी ने एक मोटरसाइकिल तथा पैसों की चोरी की है।

गुप्त सूत्रों की मदद से आरोपी को क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल तथा 10 हजार रूपए बरामद किए गए है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशा आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।