January 23, 2025

मारपीट मामले में फरार चल रहा आरोपी अमित पाल गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने लोहे की राड व डण्डे से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफतार किया है। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपी अमित पाल ने मोहनलाल के साथ मारपीट पारिवारिक रंजिश की वजह से की थी। मोहन लाल व उसका भाई आकाश करीब 8.30 बजे रात को फतेहपुर बिल्लोच मे अपनी दुकान से जब घर आ रहे थे, तब 4-5 व्यक्तियो ने बलिनो गाडी को मोहनलाल की बाईक के आगे लगा दिया और गाडी से ऊतर कर मोहनलाल को लोहे की राड व डंडो से मारने लगे। जिसके बाद परिवार वालों ने 4-5 व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है।