January 22, 2025

गौ तस्करी मामले में फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : अशोक कुमार की टीम ने गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम नफिस उर्फ कुपला है। आरोपी नहूं जिले के गांव अलालपुर का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने सेक्टर 62 आशियाना अर्पाटमेंट के पास से 4 लड़कों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ घटना के संबंध में तस्करी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी नफिस उर्फ कुपला के नाम पर दस हजार का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश है जेल भेज दिया गया है।