January 23, 2025

28 मुकदमों में फरार चल रहा आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : राकेश कुमार की टीम ने 28 वारदातों में फरार चल रहे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आजाद उर्फ टिमानी है जो नूंह जिले के बीबीपुर गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को देसी कट्टे व जिंदा कारतूस सहित काबू कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ फरीदाबाद, मेवात, गुरुग्राम, यूपी, राजस्थान इत्यादि इलाकों में हत्या का प्रयास, डकैती, गोकशी, चोरी, अवैध हथियार के 28 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें से 21 मुकदमे अकेले फरीदाबाद के शामिल हैं। मामलों में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इससे पहले आरोपी के खिलाफ गोकशी व अवैध हथियार के 9, चोरी के 11, हत्या का प्रयास व अवैध हथियार के 2, अवैध हथियार के 4 तथा पीओ का 1 मुकदमा दर्ज है।