January 23, 2025

गौकशी मुकदमे में तीन साल से फरार चल रहा आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने वर्ष 2019 के गौकशी के मुकदमे में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम तारीफ है। जो मेवात जिले में टाई गांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में गौकशी तथा अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत सराय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गौ तस्करी की थी और पुलिस द्वारा रोके जाने पर उनपर हमला करके फरार हो गए थे।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तारीफ पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल बदल कर रहा था। कोर्ट द्वारा आरोपी को मामले में अप्रैल 2022 में पीओ घोषित किया गया था जिसके पश्चात क्राइम ब्रांच ने सूत्रों के आधार पर आरोपी को सराय एरिया से काबू कर लिया।