January 23, 2025

चोरी के मामले में 11 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने 11 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश पलवल के पिंगोड़ गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को थाना सेक्टर 58 के एरिया कैली से गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने वर्ष 2011 में एक चोरी की वारदात को थाना कोतवाली के एरिया में अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी के अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।