November 25, 2024

स्कूल मालिक के घर चोरी करने के आरोप में अकाउंटेंट गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : डबुआ कॉलोनी में एक स्कूल अकाउंटेंट पर अपने ही स्कूल मालिक के घर आभूषण चोरी करने का आरोप लगा है। जिसके बाद पुलिस ने संबंधित मामले पर कार्यवाही कर स्कूल अकाउंटेंट को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम तनीश उर्फ तन्नू है जो फरीदाबाद की एनआईटी का रहने वाला है। पीड़ित हरीश ने सैनिक कॉलोनी पुलिस चौकी में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह फरीदाबाद के एसजीएम नगर तथा डबुआ में दो स्कूल चलाता है और वह 3 जून को अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने के लिए गया था।

जब वह वापस लौटा दो उसकी अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सोने के कीमती आभूषण चोरी हो चुके थे। इसके साथ ही पीड़ित ने बताया कि आभूषणों के साथ 8750 रुपए भी गायब थे। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना डबुआ में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी ने मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस टीम का गठन किया।

घटनास्थल पर मौजूद सबूतों के आधार पर डबुआ पुलिस ने मामले में शामिल आरोपी तनिश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी एसजीएम नगर में स्थित स्कूल में अकाउंटेंट का काम करता था और उसका स्कूल मालिक के घर आना जाना लगा रहता था तथा उसे घर में रखे आभूषणों तथा पैसों के बारे में भी जानकारी थी। हालांकि, पुलिस ने रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया है।