December 31, 2024

अभाविप ने आगामी वर्ष के लिए शहीद स्मारक गवर्मेंट कॉलेज तिगांव में की इकाई घोषित

Faridabad/Alive News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद ने शहीद स्मारक गवर्मेंट कॉलेज तिगांव में आगामी वर्ष 2023-24 के लिए की गई। इकाई घोषणा जिला संयोजक गायत्री राठौर ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जो लगातार 365 दिन छात्र हित के साथ-साथ कैम्पस में रचनात्मक और सामाजिक जीवन की बेहतरी एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर निरन्तर कार्य करता हैं। इकाई घोषणा नगर मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने की जिसमें शहीद स्मारक गवर्मेंट कॉलेज तिगांव इकाई अध्यक्ष हिमांशु नागर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंस दिक्षित को बनाया गया।

इकाई उपाध्यक्ष हर्ष वर्मा, रितिक नागर, आकाश चौधरी, सेकेट्री टीना चौधरी, ज्वाइन सेकेट्री वंश नागर, अंकुश नागर, गतिविधि आयाम एसएफडी संयोजक मनीष नागर, खेलों भारत आयाम संयोजक अंकुश, सह संयोजक मनीष नगर, राष्ट्रीय कलां मंच संयोजक साक्षी, एसएफएस संयोजक राजेश्वरी, सह संयोजक मनीष, सोशल मीडिया संयोजक आकाश, बीकॉम डिपार्टमेंट अध्यक्ष गौरव छावडी़ को बनाया गया। इस अवसर पर नगर मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि हम आशा करते हैं कि आप सभी नवनियुक्त कार्यकर्ता छात्र हित, राष्ट्र हित के लिए कार्य करेंगे, इस अवसर मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री मंजीत, पूर्व अध्यक्ष एमएस नागर भुआपुरिया, संदीप नागर, दिल्ली युनिवर्सिटी सीएलसी से अंशुल नागर, बॉबी नागर, उमेश नागर, हेमंत राघव, एवं अनेक अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।