January 23, 2025

आरडब्ल्यूए समेत करीब आधा दर्जन संस्थाओं ने नंदराम पाहिल को दिया समर्थन

Faridabad/Alive News: पीने के पानी, सीवर ओवरफ्लो और सड़क पर जलभराव को लेकर रविवार की देर शाम संजय एनक्लेव में नये वार्ड-6 में टीम नंदराम पाहिल ने एक बैठक का आयोजन किया। जिनमें क्षेत्र के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया,भावी पार्षद उम्मीदवार एवं जननायक कर्मचारी मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष नंदराम पाहिल, एनआईटी-86 से हाजी करामत अली, बड़कल के हल्का अध्यक्ष सरदार परमिंदर सिंह, वकील राजेश रावत, समाजसेवी अनिल पोसवाल, डॉ. मनोज अरोड़ा लोगों की समस्या सुनने पहुंचे।

बैठक के आयोजक संजीव चौहान व भूपेंद्र सिंह रहे। बैठक को विशाल जनसभा में बदलने के लिए मुख्य रूप से राजपूत युवा मोर्चा के प्रधान संजीव चौहान, भूपेंद्र और अनिल पोसवाल ने अहम भूमिका अदा की। इस विशाल जनसभा में मौजूद सैकड़ो लोगों ने आने वाले निगम चुनाव में अपना समर्थन नंदराम पाहिल को देना का विश्वास दिया।

इस जनसभा में संजय एन्क्लेव आरडब्लूए के प्रधान विजेंद्र मौर्य, रामेश्वर सिंह, अर्जुन शाक्य, अतुल, ललित पंडित, देवी प्रसाद पांडेय, रामकिशोर शर्मा, प्रदीप चौधरी, राजेंद्र तिवारी, देवदत्त पंडित, रवि मित्तल, विजय मित्तल, रवि शर्मा इत्यादि मौजूद थे।